भाग 3
“हृदय में बुद्धिमान्”
सच्ची बुद्धि ऐसा अनमोल खज़ाना है जिसे पाने की हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए। यह बुद्धि सिर्फ यहोवा से ही मिलती है। इस भाग में हम यहोवा परमेश्वर की असीम बुद्धि को करीब से जानेंगे। वफादार अय्यूब ने यहोवा के बारे में कहा था: ‘वह हृदय में बुद्धिमान् है।’ —अय्यूब 9:4, NHT.
इस भाग में
अध्याय 17
‘आहा! परमेश्वर की बुद्धि क्या ही गहरी है!’
परमेश्वर की बुद्धि क्यों उसके ज्ञान, उसकी समझ और परख-शक्ति से बढ़कर है?
अध्याय 18
‘परमेश्वर के वचन’ में बुद्धि
परमेश्वर ने खुद बाइबल लिखकर देने या स्वर्गदूतों का इस्तेमाल करने के बजाय, इंसानों के ज़रिए क्यों लिखवायी?
अध्याय 19
‘एक पवित्र भेद में परमेश्वर की बुद्धि’
वह पवित्र भेद क्या है जिसे परमेश्वर पहले छिपाए रखा, मगर अब उसे खोल दिया है?
अध्याय 21
यीशु, ‘परमेश्वर की ओर से बुद्धि’ ज़ाहिर करता है
यीशु की शिक्षा में ऐसा क्या था कि उसे गिरफ्तार करने के लिए जिन सिपाहियों को भेजा गया था, वे खाली हाथ लौट आए?
अध्याय 22
‘बुद्धि जो ऊपर से आती है,’ क्या यह आपकी ज़िंदगी में काम कर रही है?
बाइबल बताती है कि चार खास बातें हैं जिनकी मदद से आप परमेश्वर की बुद्धि पा सकते हैं।