भाग 1
“उसकी महाशक्ति”
इस भाग में हम बाइबल के उन हिस्सों को देखेंगे जिनमें सृष्टि करने, विनाश करने, रक्षा करने और बहाल करने की यहोवा की शक्ति का सबूत दिया गया है। जब हम यह समझेंगे कि “महाशक्ति” रखनेवाला यहोवा परमेश्वर, कैसे अपने “विशाल सामर्थ्य” का इस्तेमाल करता है, तो हम विस्मय से भर जाएँगे। —यशायाह 40:26, NHT.
इस भाग में
अध्याय 4
“यहोवा . . . बड़ा शक्तिमान है”
परमेश्वर की शक्ति की वजह से क्या हमें उससे डरना चाहिए? इसका जवाब हाँ भी है और ना भी।
अध्याय 5
सृजने की शक्ति—‘आकाश और पृथ्वी का कर्ता’
हमारे बड़े सूरज से लेकर एक छोटे पक्षी हमिंगबर्ड तक, परमेश्वर की सारी सृष्टि हमें उसके बारे में अहम बातें सिखा सकती है।
अध्याय 7
रक्षा करने की शक्ति—‘परमेश्वर हमारा शरणस्थान है’
परमेश्वर अपने सेवकों की रक्षा दो तरीकों से करता है, मगर इनमें से एक तरीका सबसे अहम है।
अध्याय 8
बहाल करने की शक्ति—यहोवा “सब कुछ नया कर” रहा है
सच्चा परमेश्वर यहोवा पहले ही सच्ची उपासना को बहाल कर चुका है। भविष्य में वह क्या बहाल करनेवाला है?
अध्याय 9
‘मसीह, परमेश्वर की शक्ति’
यीशु मसीह के चमत्कार और उसकी शिक्षाएँ यहोवा के बारे में क्या दिखाते हैं?
अध्याय 10
अपनी शक्ति इस्तेमाल करने में “परमेश्वर के समान बनो”
आपके पास शायद ज़्यादा शक्ति हो जिसका आपको एहसास ही न हो। आप अपनी इस शक्ति का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?