इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 53

ऐसा मनोरंजन कीजिए जिससे यहोवा खुश होता है

ऐसा मनोरंजन कीजिए जिससे यहोवा खुश होता है

यहोवा “आनंदित परमेश्‍वर” है। (1 तीमुथियुस 1:11) वह हमें भी खुश देखना चाहता है। वह यह नहीं चाहता कि हम हमेशा काम में ही लगे रहें बल्कि अपने लिए भी कुछ समय निकालें, आराम करें और परिवार-दोस्तों के साथ मज़े करें। लेकिन फुरसत के इन पलों में हम ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे हमें मज़ा आए और यहोवा भी हमसे खुश हो? आइए इस बारे में जानें।

1. मनोरंजन के बारे में हमें कौन-सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए?

कुछ लोगों को घर पर रहकर किताबें पढ़ना, इंटरनेट चलाना, गाने सुनना और फिल्में देखना पसंद है। और कुछ लोगों को अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाना, घूमना-फिरना, या फिर कोई खेल खेलना पसंद है। आप अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं? हमें जो भी पसंद है, हमें यह देखना चाहिए कि क्या हमारी पसंद ‘प्रभु को स्वीकार है।’ (इफिसियों 5:10) ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आजकल ज़्यादातर मनोरंजन में ऐसी चीज़ों का बढ़ावा दिया जाता है जिनसे यहोवा नफरत करता है। जैसे, मार-धाड़, नाजायज़ यौन-संबंध और जादू-टोना। (भजन 11:5 पढ़िए।) तो मनोरंजन के मामले में हम कैसे सोच-समझकर फैसले कर सकते हैं?

जैसा हमने पाठ 48 में सीखा था, “बुद्धिमानों के साथ रहनेवाला बुद्धिमान बनेगा।” वहीं दूसरी तरफ, अगर हम ज़्यादातर समय उन लोगों के साथ बिताएँ जो यहोवा के स्तरों को नहीं मानते, तो बाइबल बताती है कि हम ‘बरबाद हो जाएँगे।’ (नीतिवचन 13:20) इसलिए हमें उन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए जो यहोवा से प्यार करते हैं। ऐसे दोस्तों का हमारी सोच पर अच्छा असर होगा और हम मनोरंजन के मामले में सही फैसले कर पाएँगे।

2. हमें क्यों ध्यान रखना चाहिए कि हम मनोरंजन में कितना समय बिताते हैं?

हम अपने मनोरंजन के लिए जो भी देखते-सुनते या करते हैं, वह भले ही गलत न हो, पर हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारा सारा समय उसी में न चला जाए। वरना ज़रूरी कामों के लिए हमारे पास वक्‍त ही नहीं बचेगा। बाइबल हमें सलाह देती है कि हम “अपने वक्‍त का सही इस्तेमाल” करें।​—इफिसियों 5:15, 16 पढ़िए।

और जानिए

मनोरंजन के मामले में आप अच्छे फैसले कैसे कर सकते हैं? आइए जानें।

3. गलत किस्म के मनोरंजन से दूर रहिए

मनोरंजन के मामले में हमें क्यों सोच-समझकर फैसले करने चाहिए? वीडियो देखिए फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • पुराने ज़माने में रोम में जो खेल होते थे वे आजकल के कुछ मनोरंजन से कैसे मिलते-जुलते हैं?

  • डैनी ने मनोरंजन के बारे में क्या सीखा?

रोमियों 12:9 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • इस वचन की मदद से आप सही किस्म का मनोरंजन कैसे चुन पाएँगे?

यहोवा को किन बातों से नफरत है? जानने के लिए नीतिवचन 6:16, 17 और गलातियों 5:19-21 पढ़िए। हर वचन को पढ़ने के बाद आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • इस वचन में बतायी कौन-सी बातें आज के मनोरंजन में देखी जा सकती हैं?

 मनोरंजन के मामले में सही फैसले कैसे करें?

खुद से पूछिए:

  • किस तरह का मनोरंजन है?  क्या इसमें कुछ ऐसा है जिससे यहोवा नफरत करता है?

  • कितना वक्‍त जाएगा?  क्या मेरे पास दूसरे ज़रूरी कामों के लिए वक्‍त बचेगा?

  • किन लोगों से संपर्क होगा?  क्या मैं बार-बार उन लोगों के संपर्क में आऊँगा जो यहोवा से प्यार नहीं करते?

हम जितना हो सके उतना खतरों से दूर रहते हैं। इसलिए अगर हमें ज़रा-भी शक हो कि कोई मनोरंजन हमारे लिए अच्छा नहीं होगा, तो हमें उससे कोसों दूर रहना चाहिए

4. अपने वक्‍त का सही इस्तेमाल कीजिए

वीडियो देखिए फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • भले ही वह भाई कुछ गलत नहीं देख रहा था, फिर भी अपने खाली वक्‍त में वह जो कर रहा था, उससे उस पर क्या असर हुआ?

फिलिप्पियों 1:10 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • यह वचन कैसे हमारी मदद कर सकता है ताकि हम मनोरंजन करने में ज़रूरत-से-ज़्यादा समय न लगाएँ?

5. अच्छे किस्म का मनोरंजन कीजिए

कुछ किस्म का मनोरंजन यहोवा को पसंद नहीं है। लेकिन ऐसा बहुत कुछ है जो यहोवा की नज़र में गलत नहीं हैं और आप उनका मज़ा ले सकते हैं। सभोपदेशक 8:15 और फिलिप्पियों 4:8 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • अपने मनोरंजन के लिए आपको कौन-सी अच्छी चीज़ें करना पसंद है?

आप अपने मनोरंजन के लिए ऐसी बहुत-सी चीज़ें कर सकते हैं, जो यहोवा को भी पसंद आए और जिनमें आपको भी मज़ा आए

कुछ लोग कहते हैं: “आजकल मनोरंजन में मार-धाड़, अश्‍लीलता, जादू-टोना, यही सब तो होता है। मैं तो सिर्फ देखता हूँ, मैं थोड़ी न ऐसा करूँगा।”

  • आप क्या जवाब देंगे?

अब तक हमने सीखा

यहोवा चाहता है कि हम ऐसा मनोरंजन चुनें जो उसे भी पसंद हो और जिसमें हमें भी मज़ा आए।

आप क्या कहेंगे?

  • मसीहियों को किस तरह के मनोरंजन से दूर रहना चाहिए?

  • हमें क्यों इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम मनोरंजन में कितना समय बिताते हैं?

  • आप क्यों ऐसा मनोरंजन करना चाहेंगे जिससे यहोवा खुश होता है?

लक्ष्य

ये भी देखें

आप अपने मनोरंजन के लिए क्या करेंगे और क्या नहीं, यह तय करने का हक किसका है? आइए जानें।

“क्या यहोवा के साक्षी कुछ फिल्मों, किताबों और गानों पर रोक लगाते हैं?” (jw.org पर दिया लेख)

जब आप मज़े के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानें।

“क्या आपका मनोरंजन सही है?” (प्रहरीदुर्ग,  15 अक्टूबर, 2011)

“मैंने अपने दिल से भेदभाव भी निकाल दिया,” इस कहानी में बताया गया है कि एक आदमी सही किस्म का मनोरंजन नहीं कर रहा था, पर फिर उसने कुछ फेरबदल किए। जानिए कि उसने ऐसा क्यों किया।

“पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी” (प्रहरीदुर्ग  लेख)

एक माँ टीवी देख रही थी कि तभी एक चैनल पर भूत-प्रेतवाली कहानी दिखायी जा रही थी। जानिए कि इस मामले में उसने सही फैसला कैसे किया।

भूत-प्रेतवाले मनोरंजन से दूर रहिए  (2:02)