गुण नंबर 16
हौसला बढ़ानेवाली और सुहावनी बातें
अय्यूब 16:5
क्या करना है: समस्याओं के बारे में कम बोलिए, उनका हल कैसे होगा, इस बारे में ज़्यादा बताइए। सुननेवालों में उम्मीद जगाइए।
कैसे करना है:
-
सुननेवालों के बारे में अच्छा सोचिए। भरोसा रखिए कि आपके भाई-बहन यहोवा को खुश करना चाहते हैं। अगर आप किसी को अपने अंदर सुधार करने के लिए सलाह दे रहे हैं, तो ऐसे में भी हो सके तो पहले उसकी अच्छाइयों की तारीफ कीजिए।
-
निराश करनेवाली बातें कम बोलिए। ऐसी बातें सिर्फ उतनी बोलिए जितनी कि किसी मुद्दे को साबित करने के लिए ज़रूरी हों। आपके बोलने का अंदाज़ हमेशा सुहावना होना चाहिए।
-
परमेश्वर के वचन का ज़्यादा इस्तेमाल कीजिए। लोगों का ध्यान इस बात की तरफ दिलाइए कि यहोवा ने अब तक इंसानों के लिए क्या किया है, आज क्या कर रहा है और आगे क्या करेगा। उनमें आशा जगाइए, उनकी हिम्मत बढ़ाइए।