गुण नंबर 17
समझने में आसान
कैसे करना है:
-
जानकारी का अच्छी तरह अध्ययन कीजिए। आप जो बताना चाहते हैं, उसे खुद अच्छी तरह समझिए। तब आप अपने शब्दों में और आसान तरीके से लोगों को समझा पाएँगे।
-
सरल शब्द और छोटे-छोटे वाक्य बोलिए। आप चाहे तो लंबे वाक्य भी बोल सकते हैं, लेकिन खास मुद्दे बताते समय सरल और छोटे वाक्य बोलिए।
-
मुश्किल शब्द समझाइए। ऐसे शब्द कम बोलिए जो दूसरों ने कभी नहीं सुने। अगर आपको कोई ऐसा शब्द या बाइबल के ऐसे किरदार के बारे में बताना पड़े, जिससे सुननेवाले वाकिफ नहीं हैं या पुराने ज़माने के माप-तौल या किसी दस्तूर का ज़िक्र करना पड़े, तो उसके बारे में थोड़ा समझाइए।