गुण नंबर 4
आयतों का सही परिचय
मत्ती 22:41-45
क्या करना है: कोई आयत पढ़ने से पहले उसे समझने के लिए सुननेवालों के मनों को तैयार कीजिए।
कैसे करना है:
-
सोचिए कि आप आयत क्यों पढ़ना चाहते हैं। हर आयत का परिचय इस तरह दीजिए कि सुननेवालों का ध्यान आयत की उस खास बात पर जाए, जो आप बताना चाहते हैं।
-
बाइबल से सिखाइए। परमेश्वर को माननेवालों से बात करते वक्त उनका ध्यान बाइबल की तरफ खींचिए ताकि वे जानें कि यह परमेश्वर का वचन है और आप जो कह रहे हैं, वह परमेश्वर की बातें हैं।
-
आयत में दिलचस्पी जगाइए। कोई सवाल कीजिए और जवाब आयत से दीजिए। किसी समस्या का ज़िक्र कीजिए और उसका हल आयत से बताइए। कोई सिद्धांत बताइए, फिर बाइबल का एक वाकया बताइए जिससे वह सिद्धांत पता चलता है। तब सुननेवालों को मुद्दा समझ में आएगा।