कहानी 78
दीवार पर हाथ से लिखे शब्द
यहाँ क्या हो रहा है? यहाँ एक बहुत बड़ी दावत चल रही है। यह दावत बाबुल के राजा बेलशस्सर ने रखी है। बेलशस्सर, नबूकदनेस्सर की बेटी का बेटा है। बेलशस्सर ने इस दावत में अपने राज्य के एक हज़ार बड़े-बड़े अधिकारियों को बुलाया है। ये लोग खाने-पीने के लिए सोने-चाँदी के उन प्यालों और कटोरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो यरूशलेम से यहोवा के मंदिर से लाए गए थे। लेकिन तभी अचानक, हवा में इंसान का एक हाथ दिखाई दिया और वह दीवार पर कुछ लिखने लगा। यह देखते ही सबका मुँह खुला-का-खुला रह गया।
बेलशस्सर ने फौरन चिल्लाकर अपने बुद्धिमान आदमियों को हाज़िर करने का हुक्म दिया। जब वे आए, तो उसने उनसे कहा: ‘इस दीवार पर जो लिखा है, उसे पढ़कर जो कोई उसका मतलब बताएगा, उसे ढेर सारा इनाम दिया जाएगा और उसे इस राज्य में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा आदमी बनाया जाएगा।’ मगर उन बुद्धिमान आदमियों में से कोई भी दीवार पर जो लिखा था, उसका मतलब बताना तो दूर, उसे पढ़ भी न सका।
जब राजा की माँ ने यह शोरगुल सुना तो वह भी दावत के उस बड़े कमरे में आयी। फिर उसने राजा से कहा, ‘घबराओ नहीं। तुम्हारे राज्य में एक आदमी है, जो पवित्र ईश्वरों को मानता है। जब तुम्हारे नाना नबूकदनेस्सर राजा थे, तब उन्होंने उस आदमी को सब बुद्धिमान लोगों का प्रधान बनाया था। उसका नाम दानिय्येल है। उसे बुलाओ, वह तुम्हें इसका मतलब बताएगा।’
उसी वक्त दानिय्येल को वहाँ बुलाया गया। राजा ने उससे कहा कि अगर वह उसका मतलब बताएगा, तो उसे ढेर सारा इनाम दिया जाएगा। पर दानिय्येल ने इनाम लेने से मना कर दिया। फिर उसने बताया कि क्यों यहोवा ने एक बार बेलशस्सर के नाना नबूकदनेस्सर को राजा के पद से हटाया था। दानिय्येल ने कहा, ‘यहोवा ने उन्हें इसलिए सज़ा दी, क्योंकि वे बहुत घमंडी थे।’
दानिय्येल ने बेलशस्सर से आगे कहा, ‘तुम्हें तो सबकुछ मालूम था, फिर भी तुम अपने नाना की तरह घमंडी बन गए। तुमने यहोवा के मंदिर के प्याले और कटोरे मँगवाए और उनमें शराब पी। तुमने लकड़ी और पत्थर से बने देवताओं की पूजा की, मगर हम सबको बनानेवाले परमेश्वर का आदर नहीं किया। इसलिए परमेश्वर ने इन शब्दों को लिखने के लिए यह हाथ भेजा।
‘सुनो। दीवार पर यह लिखा है, मने, मने, तकेल और ऊपर्सीन।
‘मने का मतलब है, परमेश्वर ने तुम्हारे राज करने के जो दिन गिनकर रखे थे, वे खत्म हुए। तकेल का मतलब है, तुम्हें तराज़ू में तौला गया, पर तुम किसी काम के नहीं निकले। ऊपर्सीन का मतलब है, तुम्हारा राज्य मादियों और फारसियों को दे दिया जाएगा।’
दानिय्येल यह सब बता ही रहा था कि मादियों और फारसियों ने बाबुल पर हमला बोल दिया। उन्होंने शहर पर कब्ज़ा कर लिया और बेलशस्सर को मार डाला। दीवार पर लिखी एक-एक बात उसी रात पूरी हो गयी! लेकिन अब वहाँ रह रहे इस्राएलियों का क्या होगा? हम जल्द ही यह मालूम करेंगे। मगर उससे पहले आइए यह देखें कि दानिय्येल के साथ क्या हुआ।