मसीह; मसीहा
इनके इब्रानी शब्द मशीआक और यूनानी शब्द ख्रिस्तौस का मतलब है, “अभिषिक्त जन।” जब किसी को खास सेवा के लिए ठहराया जाता, तो उसका अभिषेक तेल से किया जाता था। “मसीह” यीशु को दी एक उपाधि भी थी।—मत 1:16; यूह 1:41; 2शम 22:51; 1इत 16:22; दान 9:25; इब्र 11:26.