इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सामरिया

सामरिया

करीब 200 सालों तक उत्तर में इसराएल के दस गोत्रोंवाले राज्य की राजधानी। उस राज्य के पूरे इलाके को भी सामरिया कहा जाता था। यह राजधानी जिस पहाड़ पर बसी थी उसका नाम भी यही था। यीशु के ज़माने में सामरिया एक रोमी प्रांत का नाम था जिसके उत्तर में गलील था और दक्षिण में यहूदिया। यीशु ने इस प्रांत में प्रचार सेवा नहीं की मगर जब वह कभी-कभार वहाँ से गुज़रा तो उसने लोगों को गवाही दी। जब पतरस ने दूसरी चाबी का इस्तेमाल किया तब सामरी लोगों को पवित्र शक्‍ति मिली। (1रा 16:24; यूह 4:7; प्रेष 8:14)​—अति. ख10 देखें।