इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भविष्यवाणी 6. पूरी दुनिया में प्रचार काम

भविष्यवाणी 6. पूरी दुनिया में प्रचार काम

भविष्यवाणी 6. पूरी दुनिया में प्रचार काम

“राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा।”​—मत्ती 24:14.

● वाइटीया प्रशांत महासागर के एक छोटे-से द्वीप में रहती है। उस द्वीप में बहुत ही कम लोग बसे हैं। लेकिन फिर भी यहोवा के साक्षी वाइटीया और उसके पड़ोसियों से मिलने गए। वह क्यों? क्योंकि यहोवा के साक्षी सबको प्रचार करते हैं, फिर चाहे वे कहीं भी रहते हों।

आँकड़े क्या दिखाते हैं? यहोवा के साक्षी दुनिया-भर में प्रचार कर रहे हैं। सन्‌ 2010 में यहोवा के साक्षियों ने 236 देशों में करीब 160 करोड़ घंटे प्रचार किया। इसका मतलब, 2010 में हर साक्षी ने हर दिन 30 मिनट लोगों को परमेश्‍वर के राज के बारे में बताया। उन्होंने दस सालों में बाइबल पर आधारित करीब 20 अरब किताबें-पत्रिकाएँ प्रकाशित कीं और लोगों को दीं।

लोग क्या कहते हैं? ‘इसमें कौन-सी नयी बात है, लोग तो हज़ारों सालों से बाइबल के संदेश का प्रचार कर रहे हैं।’

क्या यह बात सच है? हालाँकि कई लोगों ने बाइबल के संदेश का प्रचार किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा सिर्फ कुछ ही वक्‍त के लिए किया और वह भी सिर्फ गिने-चुने इलाकों में। लेकिन जहाँ तक यहोवा के साक्षियों की बात है, वे पूरी दुनिया में व्यवस्थित तरीके से करोड़ों लोगों को प्रचार कर रहे हैं। कई सरकारों और बड़े-बड़े लोगों ने उनके प्रचार काम को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। (मरकुस 13:13) प्रचार करने के लिए यहोवा के साक्षियों को पैसे नहीं मिलते। वे खुशी-खुशी प्रचार करने में अपना वक्‍त बिताते हैं। वे दूसरों को जो किताबें और पत्रिकाएँ देते हैं, उनके लिए भी पैसे नहीं लेते। लोग अपनी मरज़ी से जो दान करते हैं, उसी से इस काम का खर्च चलाया जाता है।

आपको क्या लगता है? क्या ‘परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी’ का पूरी दुनिया में प्रचार किया जा रहा है? क्या इसका मतलब है कि आगे अच्छा समय आनेवाला है?

[बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

2010 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब  (अँग्रेज़ी) में लिखा है, “जब तक यहोवा की मरज़ी हो, हम पूरे जोश से परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी का प्रचार करेंगे और लोगों तक पहुँचने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।”