आपका भविष्य
भाग १०
आपका भविष्य
आज के युवा इस ख़तरे में बड़े हुए हैं कि कोई भविष्य है ही नहीं। परमाणु युद्ध, पारिस्थितिक महाविपदा, और आर्थिक गड़बड़ी, ये सभी सिर पर काले साये की तरह मँडरा रहे हैं। लेकिन, मानवजाति का भविष्य क्या होगा यह शायद आपकी आख़िरी चिन्ता हो। आपको इसकी चिन्ता शायद कहीं ज़्यादा हो कि आज से १०, २०, या ३० साल बाद आप कहाँ होंगे।
ख़ुशी की बात है कि अपने भविष्य के बारे में आशावादी होने का आपके पास ठोस कारण है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप वर्तमान का प्रयोग कैसे करते हैं।