इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

नेकी

नेकी

सही या सच्चा न्याय क्या है, यह तय करने का अधिकार सिर्फ किसे है?

व्य 32:4; यहे 33:17-20

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 18:23-33​—यहोवा ने अब्राहम को दिखाया कि वह एक सच्चा न्यायी है

    • भज 72:1-4, 12-14​—इस भजन में परमेश्‍वर के राज के राजा की तारीफ की गयी है, क्योंकि वह भी यहोवा की तरह नेक है

यहोवा के नेक स्तरों के मुताबिक जीने से हमें क्या फायदे होते हैं?

भज 37:25, 29; याकू 5:16; 1पत 3:12

ये भी देखें: भज 35:24; यश 26:9; रोम 1:17

  • इससे जुड़े किस्से:

    • अय 37:22-24​—एलीहू ने यहोवा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक नेक परमेश्‍वर है और वह इतना महान है कि उसके सेवक उसका गहरा आदर करते हैं

    • भज 89:13-17​—इस भजन के लिखनेवाले ने यहोवा की तारीफ की क्योंकि वह हमेशा नेकी से राज करता है

परमेश्‍वर के नेक स्तरों को पहली जगह देने का क्या मतलब है?

यहे 18:25-31; मत 6:33; रोम 12:1, 2; इफ 4:23, 24

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 6:9, 22; 7:1​—नूह से यहोवा ने जो-जो करने के लिए कहा उसने वह सब किया और इस तरह उसने दिखाया कि वह नेक है

    • रोम 4:1-3, 9​—यहोवा ने अब्राहम को नेक समझा क्योंकि अब्राहम को उस पर बहुत विश्‍वास था

हमें क्यों यहोवा से प्यार होने की वजह से नेक काम करने चाहिए, ना कि लोगों को दिखाने के लिए?

मत 6:1; 23:27, 28; लूक 16:14, 15; रोम 10:10

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 6:1; 23:27, 28; लूक 16:14, 15; रोम 10:10​—यीशु ने लोगों से कहा कि उन्हें नेक काम करने चाहिए, पर शास्त्रियों और फरीसियों की तरह नहीं जो कपटी हैं

    • लूक 18:9-14​—यीशु ने एक उदाहरण देकर उन लोगों को सुधारा जो खुद को दूसरों से ज़्यादा धर्मी दिखाते हैं

अच्छाई या भलाई क्यों नेकी से बढ़कर है?

हमें क्यों यह दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि हम बहुत नेक हैं या हम दूसरों से ज़्यादा नेक हैं?