भाग 4
शैतान की बात सुनने का नतीजा क्या हुआ?
आदम-हव्वा ने परमेश्वर की बात नहीं मानी, इसलिए वे मर गए। उत्पत्ति 3:6, 23
हव्वा ने साँप की बात सुनी और फल खा लिया। उसके बाद उसने आदम को वह फल दिया और उसने भी खा लिया।
उन्होंने जो किया वह गलत था—उन्होंने पाप किया। परमेश्वर ने उन्हें अदन बाग से निकाल दिया।
अब उनके और उनके बच्चों के जीवन में बहुत-सी मुश्किलें आयीं। आदम-हव्वा धीरे-धीरे बूढ़े हुए और मर गए। वे किसी आत्मिक लोक में नहीं गए बल्कि पूरी तरह मिट गए।
उत्पत्ति 3:19
मरे हुए लोग मिट्टी में मिल जाते हैं; उनमें जीवन नहीं होता।हम भी इसलिए मरते हैं क्योंकि हम आदम-हव्वा की संतान हैं। मरे हुए लोग न तो देख सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। वे कुछ नहीं कर सकते।—सभोपदेशक 9:5, 10.
यहोवा नहीं चाहता था कि लोग मरें। इसलिए जो लोग मौत की नींद सो रहे हैं, वह उन्हें जल्द ही ज़िंदा करेगा। जी उठने के बाद अगर वे यहोवा की बात मानेंगे तो हमेशा-हमेशा तक ज़िंदा रहेंगे।