इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“उन बातों पर जो तू ने सीखी हैं, दृढ़ रह”

“उन बातों पर जो तू ने सीखी हैं, दृढ़ रह”

“उन बातों पर जो तू ने सीखी हैं, दृढ़ रह”

यही है जो प्रेरित पौलुस ने युवक तीमुथियुस को लिखा था। (२ तीमुथियुस ३:१४) इस पुस्तक के पढ़ने के बाद आप अनेक उन अच्छी बातों को जान गये हैं जो परमेश्‍वर ने उन लोगों के लिए जो उससे प्रेम करते हैं, सुरक्षित रखी हैं। परन्तु आपको आध्यात्मिक रीति से उन्‍नति करते रहने की आवश्‍यकता है। यदि आपको अभी वह सहायता प्राप्त नहीं हुई है तो यहोवा के गवाह खुशी से आपकी सहायता करेंगे। आप केवल अपने देश के पते पर लिखिये जैसा कि वह नीचे दी गयी अनुसूची में दर्ज है और कि आप चाहते हैं कि यहोवा के गवाहों में से कोई सेवक आपके घर आकर आपके साथ नियमित रूप से बिना मूल्य लिये बाइबल का अध्ययन करे।