इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर को जानने से आपको क्या फायदा होगा?

परमेश्‍वर को जानने से आपको क्या फायदा होगा?

अब तक हमने परमेश्‍वर के बारे में कई सवालों के जवाब जाने। हमने बाइबल से जाना कि उसका नाम यहोवा है और उसका सबसे खास गुण प्यार है। हमने यह भी देखा कि उसने इंसानों की खातिर अब तक क्या-क्या किया है और आगे क्या करेगा। परमेश्‍वर के बारे में जानने के लिए और भी बहुत कुछ है। मगर आप शायद सोचें कि परमेश्‍वर के बारे में यह सब सीखने से मुझे क्या फायदा होगा।

यहोवा ने वादा किया है कि ‘अगर आप उसकी खोज करेंगे तो वह आपको मिलेगा।’ (1 इतिहास 28:9) आप “यहोवा से गहरी दोस्ती” कर पाएँगे। (भजन 25:14) यह एक बहुत बड़ी आशीष है। कैसे? आइए जानें कि उसके दोस्त बनने से आपको क्या फायदा होगा।

सच्ची खुशी मिलेगी। यहोवा को “आनंदित परमेश्‍वर” कहा जाता है। (1 तीमुथियुस 1:11) उसके करीब आने और उसके तौर-तरीके अपनाने से आपको सच्ची खुशी मिलेगी। आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर कई फायदे होंगे। (भजन 33:12) आप एक खुशहाल ज़िंदगी जी सकेंगे। आप बुरे चालचलन से दूर रहेंगे, अच्छी जीवन-शैली अपनाएँगे और दूसरों के साथ अच्छा रिश्‍ता कायम कर पाएँगे। आप भी बाइबल के एक लेखक की तरह कहेंगे, “मेरे लिए परमेश्‍वर के करीब जाना भला है।”​—भजन 73:28.

वह आपकी मदद करेगा। यहोवा ने अपने हर सेवक से वादा किया है, “मैं तुझ पर हर पल नज़र रखकर तुझे सलाह दूँगा।” (भजन 32:8) इसका मतलब है कि यहोवा अपने हर सेवक की मदद करने के लिए तैयार रहता है और जिसकी जैसी ज़रूरत है वैसे उसकी मदद करता है। (भजन 139:1, 2) यहोवा से एक अच्छा रिश्‍ता कायम करने से आप पाएँगे कि वह हमेशा आपकी मदद करने के लिए तैयार रहता है।

एक उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। उसके दोस्त बनने से न सिर्फ आज आपको सच्ची खुशी मिलेगी और आप एक संतुष्ट ज़िंदगी जी सकेंगे, बल्कि भविष्य में आपको एक खुशहाल जीवन भी मिलेगा। (यशायाह 48:17, 18) बाइबल कहती है, “हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए ज़रूरी है कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर को और यीशु मसीह को जिसे तूने भेजा है, जानें।” (यूहन्‍ना 17:3) परमेश्‍वर ने एक उज्ज्वल भविष्य की जो आशा दी है, वह एक लंगर की तरह है, जो आज मुसीबतों के तूफान का सामना करने के लिए आपको “मज़बूत” कर सकता है।​—इब्रानियों 6:19.

परमेश्‍वर को अच्छी तरह जानने और उसके साथ एक अच्छा रिश्‍ता बनाने के और भी कई फायदे हैं। इस बारे में और जानने के लिए आप किसी भी यहोवा के साक्षी से बात कर सकते हैं या फिर jw.org वेबसाइट पर जा सकते हैं।