इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रहरीदुर्ग अंक 3 2018 | क्या ईश्‍वर आपकी परवाह करता है?

क्या ईश्‍वर आपकी परवाह करता है?

जब कोई हादसा होता है या किसी पर मुसीबत टूट पड़ती है या किसी की मौत हो जाती है, तो शायद हम सोचें कि ईश्‍वर यह सब देख भी रहा है कि नहीं और क्या वह हमारी परवाह करता है। मगर पवित्र शास्त्र कहता है,

‘यहोवा परमेश्‍वर की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्‍नतें सुनते हैं। मगर यहोवा बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।’​—1 पतरस 3:12.

प्रहरीदुर्ग  के इस अंक से आप जान पाएँगे कि ईश्‍वर कैसे हमारी मदद करता है और कैसे सभी दुख मिटा देगा।

 

“ईश्‍वर ने ऐसा क्यों होने दिया?”

क्या आपके साथ कोई हादसा हुआ है जिससे आपको लगा कि क्या ईश्‍वर देख भी रहा है कि मेरे साथ क्या हो रहा है?

क्या ईश्‍वर आप पर ध्यान देता है?

किन बातों से साबित होता है कि परमेश्‍वर आपकी भलाई चाहता है?

क्या ईश्‍वर आपकी भावनाओं को समझता है?

ईश्‍वर हमारे बारे में सबकुछ जानता है, हमारी अनुवांशिक बनावट भी। इससे हमें यकीन होता है कि वह हमारी हर बात समझता है।

क्या ईश्‍वर को हमसे हमदर्दी है?

पवित्र शास्त्र हमें यकीन दिलाता है कि ईश्‍वर हम पर ध्यान देता है, हमारी भावनाएँ समझता है और हमसे हमदर्दी रखता है।

क्या ईश्‍वर हमें सज़ा देने के लिए दुख देता है?

क्या ईश्‍वर लोगों को सज़ा देने के लिए उन्हें बीमार करता है या उन पर विपत्ति लाता है?

हमारी तकलीफों के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

पवित्र शास्त्र बाइबल में इंसान के दुखों की तीन खास वजह बतायी गयी हैं।

ईश्‍वर जल्द ही सारे दुख मिटा देगा

हम कैसे जानते हैं कि ईश्‍वर बहुत जल्द सभी दुख-तकलीफों और अन्याय को मिटा देगा?

ईश्‍वर को आपकी परवाह है, यह जानने से आपकी ज़िंदगी कैसे सँवर सकती है?

शास्त्र बताता है कि हम ईश्‍वर के इस वादे पर भरोसा कर सकते हैं कि वह हमें एक खुशहाल ज़िंदगी देगा।

आपका दुख देखकर ईश्‍वर को कैसा लगता है?

शास्त्र की इन आयतों से आप जान पाएँगे कि आपकी दुख-तकलीफें देखकर ईश्‍वर को कैसा लगता है।