हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए क्या करें?
क्या आपको हर हफ्ते निजी अध्ययन करना मुश्किल लगता है या थोड़ा बोरिंग लगता है? हम सबको कभी-न-कभी ऐसा लगता है। पर ज़रा सोचिए, ऐसे कई काम हैं जो हम हर हफ्ते या हर दिन करते हैं, जैसे हम रोज़ नहाते हैं। नहाने में समय लगता है और मेहनत लगती है, लेकिन इससे हम तरो-ताज़ा हो जाते हैं! उसी तरह जब हम बाइबल का अध्ययन करते हैं, तो हम “पानी जैसे वचन से” नहाकर तरो-ताज़ा हो जाते हैं। (इफि. 5:26) आइए देखें कि हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए हम क्या कर सकते हैं।
शेड्यूल बनाइए। निजी अध्ययन करना ‘ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातों’ में से एक है। (फिलि. 1:10) इसलिए हर मसीही को लगातार अध्ययन करना चाहिए। आप चाहें तो लिखकर रख सकते हैं कि आप कब अध्ययन करेंगे। और फिर अपने शेड्यूल को ऐसी जगह लगा सकते हैं जहाँ आप उसे आसानी से देख सकें, जैसे फ्रिज पर। या फिर आप अपने फोन में अलार्म लगा सकते हैं जिससे आपको याद आ सके कि आपको अध्ययन करना है।
सोचिए कि आप कितनी देर अध्ययन करेंगे। क्या आपको लगातार एक घंटा अध्ययन करना पसंद है? या आपको थोड़ा-थोड़ा करके अध्ययन करना अच्छा लगता है? आप जानते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा है, इसलिए उस हिसाब से अध्ययन कीजिए। अगर अध्ययन करने का समय हो गया है, पर आपका मन नहीं कर रहा, तब भी कम-से-कम दस मिनट ज़रूर पढ़िए। दस मिनट में भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं। और क्या पता इसके बाद आपका और भी पढ़ने का मन करने लगे!—फिलि. 2:13.
सोचिए कि आप क्या पढ़ेंगे। अगर आप पहले से सोचकर ना रखें कि आप क्या पढ़ेंगे, तो आप “वक्त का सही इस्तेमाल” नहीं कर पाएँगे। (इफि. 5:16) इसलिए अच्छा होगा कि आप लिखकर रखें कि आप कौन-सा लेख पढ़ेंगे या किस बारे में अध्ययन करेंगे। आप एक और चीज़ कर सकते हैं। जब भी आपके मन में कोई सवाल आता है, तो आप उसे लिखकर रख सकते हैं। या अगर अध्ययन करते वक्त आपके मन में कोई सवाल या कोई ऐसी बात आती है जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं, तो आप उसे भी लिख सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास अध्ययन करने के लिए बहुत-से विषय होंगे।
फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। हो सकता है, आपने जिस वक्त या जिस विषय पर अध्ययन करने की सोची है, आप वैसा ना कर पाएँ। ऐसे में फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। यह बात तो ज़रूरी है कि आप कब पढ़ते हैं, क्या पढ़ते हैं और कितनी देर तक पढ़ते हैं, लेकिन इससे भी ज़्यादा ज़रूरी यह है कि आप हर हफ्ते पढ़ें।
अगर हम हर हफ्ते अध्ययन करेंगे, तो हमें बहुत फायदा होगा। हम यहोवा के और करीब आ जाएँगे, अच्छे फैसले ले पाएँगे और तरो-ताज़ा महसूस करेंगे।—यहो. 1:8.