प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2019
इस अंक में 6 मई से 2 जून, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं
अब मुझे बपतिस्मा लेने में क्या रुकावट है?
कुछ लोग बपतिस्मा लेने से हिचकिचाते हैं। कौन-सी बातें उन्हें बपतिस्मा लेने से रोक रही हैं और उन रुकावटों को वे कैसे पार कर सकते हैं?
यहोवा की आवाज़ सुनिए!
आज यहोवा हमसे किस तरह बात करता है? उसकी सुनने से हमें क्या फायदा होता है?
एक-दूसरे का दर्द महसूस करें!
यहोवा और यीशु ने किस तरह लोगों का दर्द समझा और हम उनकी मिसाल पर कैसे चल सकते हैं?
प्रचार में लोगों से हमदर्दी रखें!
किन चार तरीकों से हम प्रचार में मिलनेवाले लोगों से हमदर्दी रख सकते हैं?
भलाई—आप यह गुण कैसे बढ़ा सकते हैं?
भलाई क्या है? हमें अपने अंदर यह गुण क्यों बढ़ाना चाहिए?
यहोवा आपके “आमीन” की कदर करता है!
कई लोग प्रार्थना के आखिर में ‘आमीन’ कहते हैं। इस शब्द का क्या मतलब है और बाइबल में इसे किस तरह इस्तेमाल किया गया है?