प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण सितंबर 2016
इस अंक में 24 अक्टूबर से 27 नवंबर, 2016 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
‘तेरे हाथ ढीले न पड़ें’
यहोवा अपने सेवकों को कैसे हिम्मत और ताकत देता है? आप भी यह कैसे कर सकते हैं?
यहोवा से आशीष पाने के लिए संघर्ष करते रहिए
परमेश्वर के लोग उसकी मंज़ूरी पाने के लिए काफी संघर्ष करते हैं। फिर भी वे इसमें जीत हासिल कर सकते हैं!
आपने पूछा
इब्रानियों 4:12 में बताया “परमेश्वर का वचन” क्या है जो “जीवित है और ज़बरदस्त ताकत रखता है”?
बड़े-बड़े अधिकारियों के सामने खुशखबरी की पैरवी करना
पौलुस ने जिस तरह अपने ज़माने के कानून का सहारा लिए, उससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
क्या आपके पहनावे से परमेश्वर की महिमा होती है?
बाइबल के सिद्धांत हमें सही राह दिखा सकते हैं।
यहोवा के मार्गदर्शन से लोगों को फायदा हो रहा है
पोलैंड और फिजी के साक्षियों ने सही फैसले लिए।
नौजवानो, अपना विश्वास मज़बूत कीजिए
क्या आप पर जानी-मानी शिक्षाओं को मानने का दबाव आता है? जैसे सृष्टि के बजाय विकासवाद को मानना। अगर हाँ, तो यह लेख आपके लिए है।
माता-पिताओ, अपने बच्चों को विश्वास बढ़ाने में मदद दीजिए
क्या आपको लगता है कि यह एक बड़ी चुनौती है? चार तरीके हैं जो आपको इस चुनौती का सामना करने में मदद दे सकते हैं।