प्यार कीजिए
समस्या की जड़
जब हमें कोई बीमारी लग जाती है, तो उससे छुटकारा पाने में काफी वक्त लग सकता है। कुछ उसी तरह अगर हमारे अंदर भेदभाव की भावना घर कर ले, तो उसे दिल से निकालने में वक्त लग सकता है। इस बीमारी का क्या इलाज है?
पवित्र शास्त्र की सलाह
“प्यार का पहनावा पहन लो क्योंकि यह पूरी तरह से एकता में जोड़नेवाला जोड़ है।”—कुलुस्सियों 3:14.
इससे हम क्या सीखते हैं? जब आप किसी के लिए भले काम करते हैं, तो आपके बीच प्यार बढ़ने लगता है। और आप जिससे प्यार करते हैं, भला उससे नफरत कैसे कर सकते हैं?
आप क्या कर सकते हैं?
सोचिए कि आप एक ऐसे समाज के लोगों के लिए क्या कर सकते हैं जिनके बारे में लोगों की गलत राय है। अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए आपको बहुत बड़े-बड़े काम करने की ज़रूरत नहीं। आप आगे बताए तरीकों से भी ऐसा कर सकते हैं:
भलाई के छोटे-छोटे काम करके आप धीरे-धीरे भेदभाव मिटा पाएँगे
उस समाज के लोगों के साथ तहज़ीब से पेश आइए। जैसे आप बस में उन्हें अपनी सीट दे सकते हैं या अगर उस समाज का कोई व्यक्ति आपके लिए कुछ करे, तो आप उसे शुक्रिया कह सकते हैं।
उनका हाल-चाल पूछिए, भले ही वे आपकी भाषा न बोलते हों।
अगर वे कुछ ऐसा करें जो आपको अजीब लगे, तो झुँझला मत उठिए बल्कि उनके साथ प्यार से पेश आइए।
अगर वे आपको अपनी समस्याएँ बताएँ, तो ध्यान से सुनिए और उनसे हमदर्दी रखिए।