दुनिया कैसे बनी—यह जानने से क्यों फर्क पड़ेगा?
क्या सबूतों पर गौर करने से आपको यकीन हो गया है कि किसी ने दुनिया को बनाया है? अगर हाँ, तो क्यों न आप इस बात पर भी गौर करें कि बाइबल ईश्वर ने लिखवायी है या नहीं? अगर आपको यकीन हो जाए कि बाइबल में लिखी बातें सच्ची हैं, तो आपकी ज़िंदगी में बहुत फर्क पड़ेगा।
आप खुशी से जीएँगे
बाइबल में लिखा है: ‘परमेश्वर भलाई करता है। वह तुम्हें आकाश से बरसात और अच्छी पैदावार के मौसम देता है और तुम्हें जी-भरकर खाना देता है और तुम्हारे दिलों को आनंद से भरता है।’—प्रेषितों 14:17.
इससे क्या पता चलता है? आज हम कुदरत की जिन चीज़ों का मज़ा ले रहे हैं, वह सब दुनिया को बनानेवाले की देन है। जब आप जानेंगे कि वह आपकी कितनी परवाह करता है, तो आपको उन चीज़ों से और भी खुशी मिलेगी।
बढ़िया सलाह मिलेगी जो आपके काम आएगी
बाइबल में लिखा है: “तू समझेगा कि नेकी, न्याय और सीधाई क्या है, हाँ, तू सब भली राहें जान पाएगा।”—नीतिवचन 2:9.
इससे क्या पता चलता है? जिसने हमें बनाया है, वही सबसे अच्छी तरह जानता है कि हमारी भलाई किसमें है। उसने बाइबल में हमारे लिए बढ़िया सलाह लिखवायी है। बाइबल पढ़ने से आप जान पाएँगे कि खुश रहने के लिए आपको क्या करना होगा।
आप कई सवालों के जवाब जान पाएँगे
बाइबल में लिखा है: “तुझे परमेश्वर का ज्ञान हासिल होगा।”—नीतिवचन 2:5.
इससे क्या पता चलता है? जब आप जानेंगे कि किसी ने हमें बनाया है, तो आपको कई ज़रूरी सवालों के जवाब मिलेंगे। जैसे, उसने हमें क्यों बनाया? इतनी दुख-तकलीफें क्यों हैं? और मरने के बाद क्या होता है?
अच्छे कल की उम्मीद होगी
बाइबल में लिखा है: “यहोवा ऐलान करता है, ‘मैंने सोच लिया है कि मैं तुम्हारे साथ क्या करूँगा। मैं तुम पर विपत्ति नहीं लाऊँगा बल्कि तुम्हें शांति दूँगा। मैं तुम्हें एक अच्छा भविष्य और एक आशा दूँगा।’”—यिर्मयाह 29:11.
इससे क्या पता चलता है? परमेश्वर ने वादा किया है कि बहुत जल्द वह सारी बुराइयाँ और दुख-तकलीफें खत्म कर देगा और उस वक्त किसी की मौत भी नहीं होगी। अगर हमें यकीन होगा कि परमेश्वर अपना वादा ज़रूर पूरा करेगा, तो आज हम मुश्किलों में भी खुश रहेंगे और हिम्मत नहीं हारेंगे।