वह हवा के झोंके के साथ आया
वह हवा के झोंके के साथ आया
भारत के मुंबई शहर में एक सज्जन, सड़क पर चला जा रहा था कि अचानक हवा के तेज़ झोंके से एक कागज़ उड़ता हुआ उसके पैरों से आ चिपका। यह था, राज्य समाचार ट्रैक्ट नं. 36 जिसका शीर्षक था, “नयी सदी में—आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?” इस विषय ने उस सज्जन का ध्यान खींच लिया। उसने तुरंत वह ट्रैक्ट उठाया और उसे पूरा पढ़ डाला। उसकी दिलचस्पी जगी और उसने ज़्यादा जानकारी के लिए एक बाइबल और कुछ प्रकाशनों की गुज़ारिश की।
यह ट्रैक्ट यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है जिसमें विश्वास मज़बूत करनेवाली बातें लिखी हैं। इसमें साफ-साफ बताया गया है कि आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं जैसे बीमारी, गरीबी और युद्ध, इनकी असल जड़ ‘लालच, खुदगर्ज़ी और बेईमानी है, जिन्हें मिटाना विज्ञान, टेकनॉलजी या राजनीति के बस की बात नहीं।’ इस ट्रैक्ट में यह भी बताया गया है कि परमेश्वर बहुत जल्द पृथ्वी पर से दुष्टता को पूरी तरह से निकाल देगा।
क्या आप जानना चाहेंगे कि बाइबल भविष्य के बारे में और क्या वादा करती है? यहोवा के साक्षी, बाइबल को समझानेवाले प्रकाशन जैसे परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर के ज़रिए लाखों लोगों के घर जाकर उन्हें बाइबल सिखाते हैं। यह ब्रोशर इन सवालों का जवाब देता है, जैसे परमेश्वर कौन है? पृथ्वी के लिए परमेश्वर का उद्देश्य क्या है? परमेश्वर का राज्य क्या है? बाइबल आपके पारिवारिक जीवन को कैसे बेहतर बना सकती है?
अगर आप चाहते हैं कि यहोवा के साक्षी आपके घर आकर आपको यह समझाएँ कि परमेश्वर निकट भविष्य में क्या करेगा तो इसमें वे खुशी-खुशी मदद करेंगे और परमेश्वर के राज्य के बारे में आपको और जानकारी देंगे। वे आपकी मदद कर सकें इसके लिए कृपया नीचे दिए गए कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज दीजिए। (g03 1/22)
□ परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? इस ब्रोशर के बारे में मुझे और भी जानकारी भेजिए।
□ मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।