उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बरबाद होने से बच गयी
उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बरबाद होने से बच गयी
दक्षिण अफ्रीका में, एक कंपनी की मालकिन ने गौर किया कि उसके यहाँ काम करनेवाली एक स्त्री, बेला अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में कई समस्याओं का सामना कर रही है। इसलिए उस मालकिन ने वहीं काम करनेवाली एक दूसरी स्त्री, टाँडी से कहा कि वह बेला से बात करे। जब टाँडी ने, जो यहोवा की एक साक्षी थी, बेला से बात की तो उसे पता चला कि बेला ने अपने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया है।
टाँडी ने बेला को पारिवारिक सुख का रहस्य किताब की दो कॉपियाँ दीं और उसे बढ़ावा दिया कि वह एक कॉपी अपने पति को दे। बेला ने टाँडी की सलाह मानी। एक हफ्ते बाद, बेला ने टाँडी को बताया कि उसका पति वह किताब पढ़ रहा है और उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पहले से कहीं बेहतर हो गयी है। फिर तीन महीने बाद, बेला ने टाँडी को बताया कि परमेश्वर ने उनकी प्रार्थनाओं का जवाब देने और परिवार किताब के ज़रिए उनकी शादीशुदा ज़िंदगी को बरबाद होने से बचा लिया है। मगर यह किस्सा सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हुआ।
जब उस मालकिन को पता चला कि बेला के साथ क्या हुआ, तो उसने अपनी कंपनी में काम करनेवाले सभी लोगों को बढ़ावा दिया कि वे भी इस किताब की एक-एक कॉपी हासिल करें। नतीजा, उस कंपनी में परिवार किताब की सौ से भी ज़्यादा कॉपियाँ बाँटी गयीं। इस 192 पेजवाली किताब में ऐसे कई अध्याय हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। जैसे “यदि विवाह टूटने पर है,” “अपने परिवार को विनाशकारी प्रभावों से बचाइए” और “अपने घराने में शान्ति बनाए रखिए।”
इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आप इस कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं। (g 2/07)
□ बिना शुल्क मैं पारिवारिक सुख का रहस्य किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।
□ मेरे साथ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन करने के लिए मुझसे मिलिए।