दुनिया पर एक नज़र
इटली
सन् 2011 इटली में, कार की बिक्री से ज़्यादा साइकिल की बिक्री बढ़ गयी। इसकी वजह है आर्थिक संकट, इंधन के बढ़ते दाम और कार के रख-रखाव का ज़्यादा खर्च। वहीं दूसरी तरफ, साइकिल के रख-रखाव में कम खर्च होता है। इतना ही नहीं, यह इस्तेमाल करने में आसान और सहूलियत के मुताबिक भी है।
आर्मीनिया
आर्मीनिया की सरकार ने 17 जवानों को, जो यहोवा के साक्षी हैं, कैद में डाल दिया था। इन जवानों ने मिलिट्री के अधीन लोक सेवा करने से इनकार कर दिया था। इस पर मानव अधिकारियों की यूरोपीय अदालत ने आर्मीनिया की सरकार के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने मानव अधिकारों का उल्लंघन किया है। इसलिए आर्मीनिया की सरकार को उन 17 जवानों के नुकसान की भरपाई करनी होगी और मुआवज़ा भी देना पड़ेगा।
जापान
कई बच्चे जुर्म का शिकार हुए हैं, इसकी एक वजह है सोशल नेटवर्किंग साइट। इनमें से 63 प्रतिशत बच्चों को अपने माता-पिता से इस बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी। मामले की जाँच करने पर पता चला कि 599 ऐसे मामले हैं, जिनमें 74 प्रतिशत गुनाहगारों ने कबूल किया कि उनका मकसद इन वेब साइट का इस्तेमाल करके, नाबालिग बच्चों के साथ सैक्स करना था।
चीन
ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए बड़े-बड़े शहरों में नयी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कम कर दिया गया है। मिसाल के लिए, बीजिंग शहर में तय किया गया कि एक साल में 2,40,000 से ज़्यादा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। अगस्त 2012 में, 10,50,000 लोगों ने गाड़ी के लिए लॉटरी डाली। मगर उनमें से सिर्फ 19,926 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसका मतलब है, 53 उम्मीदवारों में से सिर्फ एक ही को कामयाबी मिली। (g13-E 10)