इस किताब ने उजड़ी ज़िंदगी बसा दी
इस किताब ने उजड़ी ज़िंदगी बसा दी
“ज़रा मेरा हाथ तो देखो। कुछ अलग दिख रहा है?” अपना हाथ दिखाते हुए एक आदमी ने एक यहोवा की साक्षी से यह पूछा। इस स्त्री ने देखा कि उसकी उँगली में उसकी शादी की अँगूठी नहीं थी। तब उस आदमी ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी के साथ पट नहीं रही है। पानी सर से ऊपर चढ़ रहा है इसलिए दोनों ने अब तलाक लेने का फैसला कर लिया है। साक्षी ने कहा, “अरे नहीं! ऐसा मत कीजिए! इस किताब को पढ़िए। यह आपकी वैवाहिक ज़िंदगी को सँवारने में मदद करेगी।” इस साक्षी स्त्री ने उसे बाइबल पर आधारित ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है * किताब दी।
कुछ दिनों बाद वही आदमी इस साक्षी के पास आया। वो बहुत खुश दिख रहा था। उसने फिर से अपना हाथ दिखाया। अबकी बार वह अपनी शादी की अँगूठी पहने हुए था। उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी के साथ ज्ञान किताब पढ़ी और अब वे दोनों बहुत ही खुश हैं। इस किताब ने तो मानो उनकी उजड़ी ज़िंदगी बसा दी और उनकी शादी को टूटने से बचा लिया!
बाइबल की सलाह को मानने से पति-पत्नी का प्यार और गहरा हो सकता है। इसकी वज़ह यह है कि बाइबल में जो सलाह दी गयी है वह हमारे सृष्टिकर्ता की ओर से है। और वह कहता है, “मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुझे तेरे लाभ के लिये शिक्षा देता हूं, और जिस मार्ग से तुझे जाना है उसी मार्ग पर तुझे ले चलता हूं।”—यशायाह 48:17.
[फुटनोट]
^ वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी द्वारा प्रकाशित।