परमेश्वर के नाम से कलंक मिटाया गया
राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
परमेश्वर के नाम से कलंक मिटाया गया
परमेश्वर का वचन, बाइबल कहती है: “अन्यजातियों में तुम्हारा चालचलन भला हो; इसलिये कि जिन जिन बातों में वे तुम्हें कुकर्मी जानकर बदनाम करते हैं, वे तुम्हारे भले कामों को देखकर; उन्हीं के कारण कृपा दृष्टि के दिन परमेश्वर की महिमा करें।” (1 पतरस 2:12) इसी वजह से, सच्चे मसीही, अपना चाल-चलन अच्छा बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि वे यहोवा के नाम को कलंकित न करें।
ज़ाम्बिया के एक दूर-दराज़ इलाके में एक कस्बा है जिसका नाम सेनानगा है। वहाँ के एक स्कूल अध्यापक के घर से रेडियो चोरी हो गया था। क्योंकि यहोवा के साक्षी उसी इलाके में प्रचार कर रहे थे इसलिए उस व्यक्ति ने उन पर चोरी का इलज़ाम लगाया। और इस बारे में उसने पुलिस को इत्तला कर दी कि साक्षियों ने उसका रेडियो चुराया है। इस बात का सबूत देने के लिए कि साक्षी उसके घर गए थे उसने एक ट्रैक्ट पेश किया जो उसे फर्श पर मिला था। इसके बावजूद, पुलिस ने उसकी बात पर विश्वास करने से इंकार कर दिया और पुलिस ने इस बारे में और अच्छी तरह जाँच-पड़ताल करने की उसे सलाह दी।
जिन साक्षियों ने उस अध्यापक के इलाके में प्रचार किया था उनको प्राचीनों के निकाय ने बढ़ावा दिया कि वे उस अध्यापक से जाकर इस बारे में बात करें। कुछ भाइयों ने जाकर उससे बातचीत की और बताया कि परमेश्वर के नाम पर जो कलंक लगाया गया है वे उसे मिटाना चाहते हैं। साथ ही साक्षियों ने उसे यह भी बताया कि वह ट्रैक्ट उन्होंने उसके घर में मौजूद एक जवान व्यक्ति को दिया था। जब साक्षियों ने उस जवान व्यक्ति का हुलिया बताया तो अध्यापक ने उसे पहचान लिया। सच तो यह था कि वे दोनों एक ही चर्च के सदस्य थे। और जब अध्यापक ने उस जवान से बात की तो वह साफ मुकर गया। फिर उस अध्यापक ने उस जवान व्यक्ति के माता-पिता से इस बारे में बातचीत की और अपने घर लौट आया। एक घंटे के अंदर, उस व्यक्ति की माँ ने चोरी किए हुए रेडियो को लौटा दिया।
पश्चाताप प्रकट करते हुए वह अध्यापक, प्राचीनों के निकाय से गलत इलज़ाम लगाने के लिए माफी माँगने पहुँचा। प्राचीनों ने क्षमा-याचना स्वीकार की मगर उससे गुज़ारिश की कि वह सभी को यह बता दे कि साक्षी बिलकुल निर्दोष हैं। स्कूल में एक घोषणा की गई जिससे यहोवा के नाम से कलंक मिट गया। और अब यहोवा के साक्षी उस इलाके में बिना रोक-टोक के प्रचार कर सकते हैं।
[पेज 19 पर नक्शे/तसवीर]
(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)
अफ्रीका
ज़ाम्बिया
[चित्र का श्रेय]
Mountain High Maps® Copyright © 1997 Digital Wisdom, Inc.