इतिहास की सबसे यादगार घटना
इतिहास की सबसे यादगार घटना
यह यादगार घटना यीशु मसीह की मौत थी। लेकिन यह घटना यादगार क्यों थी? इसके कई कारण हैं।
यीशु ने मरते दम तक वफादार रहकर यह साबित कर दिया कि इंसान, परमेश्वर के प्रति अपनी खराई बनाए रख सकता है।
मसीह की मौत से कुछ लोगों को स्वर्ग में उसके साथ शासन करने का मौका मिला। इससे अनगिनत लोगों के लिए भी पृथ्वी पर फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी पाने का रास्ता खुल गया।
यीशु ने, अपनी मौत से पहले की शाम को अखमीरी रोटी और लाल दाखरस का इस्तेमाल किया जो मानवजाति की खातिर उसके बलिदान का प्रतीक है। और उसने अपने चेलों से कहा: “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।” (लूका 22:19) क्या आप इस खास घटना की यादगार मनाएँगे?
यहोवा के साक्षी अपने साथ, यीशु की मौत के स्मारक में उपस्थित होने के लिए आपको प्यार-भरा न्यौता देते हैं। इस साल स्मारक गुरुवार, 28 मार्च को सूर्यास्त के बाद मनाया जाएगा। आप अपने घर के नज़दीकी राज्यगृह में हाज़िर हो सकते हैं। यह सभा ठीक कब और कहाँ होगी, इसकी जानकारी अपने इलाके के यहोवा के साक्षियों से पता कीजिए।