छोटी लड़की मगर दिल बड़ा
छोटी लड़की मगर दिल बड़ा
ब्राज़ील में नौ साल की एक लड़की ने कुछ पैसे जमा किए थे। उसने हाल ही में अपनी मरज़ी से उन पैसों को दो हिस्सों में बाँट दिया—करीब 864 रुपए और 1200 रुपए। उसने छोटी रकम राज्य-घर में रखी दान-पेटी में डाल दी, ताकि उसे मंडली के खर्च में इस्तेमाल किया जा सके। और बड़ी रकम उसने यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर को भेज दी। रकम के साथ उसने एक छोटा-सा खत भी भेजा, जिसमें यह लिखा था: “मैं ये पैसे पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए देना चाहती हूँ। मैं सभी भाई-बहनों की मदद करना चाहती हूँ, ताकि वे खुशखबरी सुना सकें। मैं यहोवा से बहुत प्यार करती हूँ, इसीलिए मैं यह दान भेज रही हूँ।”
इस नन्ही-सी लड़की के माँ-बाप ने उसे सिखाया कि राज के प्रचार काम के लिए उससे जितना बन पड़ता है, उतना उसे करना चाहिए। उन्होंने अपनी बिटिया के मन में यह बात भी बिठायी कि उसे “अपनी सम्पत्ति के द्वारा यहोवा का आदर करना” चाहिए। (नीति. 3:9, NHT) इस छोटी लड़की की तरह, आइए हम सब भी अपने इलाके और दुनिया-भर में राज के काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरे जोश के साथ हिस्सा लें!