हारान प्राचीन समय का चहल-पहलवाला शहर
हारान प्राचीन समय का चहल-पहलवाला शहर
जोलोग बाइबल से अच्छी तरह वाकिफ हैं, हारान का नाम सुनते ही उनके मन में वफादार कुलपिता अब्राहम की तसवीर उभर आती है। अब्राहम जब अपनी पत्नी सारा, पिता तेरह और भतीजे लूत के साथ ऊर से निकलकर कनान देश जा रहा था, तो रास्ते में वह हारान में रुका। हारान में अब्राहम ने काफी धन-संपत्ति जमा की। अपने पिता की मौत की बाद अब्राहम अपने सफर पर उस देश की ओर बढ़ता रहा जिसे देने का वादा परमेश्वर ने किया था। (उत्प. 11:31, 32; 12:4, 5; प्रेषि. 7:2-4) काफी साल बाद अब्राहम ने अपने सबसे पुराने सेवक को हारान या उसके आस-पास के किसी इलाके में अपने बेटे इसहाक के लिए एक लड़की ढूँढ़ने भेजा। अब्राहम का पोता याकूब भी बहुत साल हारान में रहा।—उत्प. 24:1-4, 10; 27:42-45; 28:1, 2, 10.
अश्शूर के राजा सन्हेरीब ने यहूदा के राजा हिज़किय्याह को जो चेतावनी दी उसमें उसने हारान की गिनती उन “देशों” में की जिन पर अश्शूर के राजाओं ने जीत हासिल की थी। यहाँ “हारान” सिर्फ एक शहर को नहीं, बल्कि आस-पास के पूरे ज़िले को दर्शाता है। (2 राजा 19:11, 12) यहेजकेल ने अपनी भविष्यवाणी में हारान और सोर देश को व्यापार में एक-दूसरे का साथी बताया। इससे यह बात पक्की हो जाती है कि हारान एक बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र था।—यहे. 27:1, 2, 23.
आज हारान पूर्वी तुर्की में शानलेऊरफॉ के पास बसा एक छोटा-सा कसबा है। लेकिन एक वक्त में इस प्राचीन शहर में बड़ी हलचल रहती थी। कुछ ही जगहें हैं, जो आज भी उन्हीं नामों से जानी जाती हैं जो बाइबल में दिए गए हैं। उनमें से एक है हारान। अश्शूरी भाषा में यह खर्रानू के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब “सड़क” या “कारवाँ के गुज़रने का रास्ता।” इससे पता चलता है कि हारान उस व्यापार मार्ग पर बसा था, जो बड़े-बड़े शहरों से गुज़रता था। हारान में जो शिलालेख मिले हैं उनके मुताबिक बैबिलोन के राजा नबोनाइडस की माँ हारान की चंद्र देवता सिन के मंदिर की महापुजारिन थी। कुछ लोग कहते हैं कि नबोनाइडस ने इस मंदिर को दोबारा बनवाया था। उसके बाद हारान ने कई साम्राज्यों को उठते-गिरते देखा।
आज के और प्राचीन समय के हारान में ज़मीन-आसमान का अंतर है। कई दौर ऐसे आए जब प्राचीन हारान बहुत ही खास शहर था और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा था। लेकिन आज के हारान में सिर्फ गुंबद के आकार की छतवाले घरों के समूह नज़र आते हैं। नगर के चारों तरफ प्राचीन सभ्यताओं के खँडहर देखे जा सकते हैं। परमेश्वर जो नयी दुनिया लाएगा उसमें वह कई लोगों को ज़िंदा करेगा जो एक समय हारान में रहते थे, जैसे कि अब्राहम, सारा और लूत। मुमकिन है वे हमें प्राचीन हारान के बारे में और भी बहुत कुछ बताएँ।
[पेज 20 पर तसवीर]
हारान के खँडहर
[पेज 20 पर तसवीर]
घर जिनकी छत गुंबद के आकार की हैं
[पेज 20 पर तसवीर]
हारान का दृश्य