प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2015
इस अंक में 4 मई से 31 मई 2015 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।
जीवन कहानी
हमें और भी शानदार करियर बनाने का मौका मिला
डेविड और ग्वेन कार्टराइट पहले बैले डान्स में एक-दूसरे के साथी थे लेकिन अब वे एक-दूसरे का साथ डान्स करने में नहीं, बल्कि पायनियर सेवा में देते हैं।
“तुझे ऐसा ही करना मंज़ूर हुआ”
पिछले कुछ सालों से हमारी किताबों-पत्रिकाओं में अकसर बाइबल के ब्यौरे साफ और आसान तरीके से क्यों समझाए जाते हैं?
क्या आप ‘जागते रहेंगे’?
यह लेख पढ़िए और देखिए कि यीशु की दी दस कुँवारियों की मिसाल कैसे और भी अच्छी तरह समझायी गयी है। इस लेख में मिसाल में बताए आसान और ज़रूरी संदेश पर ज़ोर दिया गया है।
आपने पूछा
पहले हमारी किताबों-पत्रिकाओं में अकसर समझाया जाता था कि बाइबल में बताया कोई व्यक्ति, घटना या कोई चीज़ भविष्य में होनेवाली किसी बात को दर्शाती है। मगर हाल के कुछ सालों में ऐसा कभी-कभार ही बताया गया है। ऐसा क्यों?
तोड़ों की मिसाल से सीखिए
इस लेख में तोड़ों की मिसाल और भी अच्छी तरह समझायी गयी है।
मसीह के भाइयों के वफादार रहिए और उनकी मदद कीजिए
मसीह जिनका न्याय भेड़ों के तौर पर करेगा, वे उसके भाइयों की कैसे मदद करते हैं?
“सिर्फ प्रभु में” शादी करना—क्या वाकई इसमें अक्लमंदी है?
जिन्होंने यहोवा की सलाह मानने की ठान ली है वे यहोवा का दिल खुश करते हैं। साथ ही इससे उन्हें परमेश्वर की सेवा में आशीषें मिलती हैं।