इब्रानियों 8:1-13
8 अब तक जिन बातों की चर्चा की जा रही है, उनका खास मुद्दा यह है: हमारा महायाजक ऐसा है, और वह स्वर्ग में महामहिम की राजगद्दी की दायीं तरफ जा बैठा है।
2 वह एक ऐसी पवित्र जगह का और सच्चे निवास-स्थान का जन-सेवक बना जिसे किसी इंसान ने नहीं बल्कि यहोवा ने खड़ा किया है।
3 हर महायाजक को भेंट और बलिदान दोनों चढ़ाने के लिए ठहराया जाता है। इसलिए यह ज़रूरी था कि इस महायाजक के पास भी चढ़ाने के लिए कुछ हो।
4 अगर वह धरती पर होता, तो वह याजक न होता। क्योंकि यहाँ पहले ही याजक मौजूद हैं जो मूसा के कानून के मुताबिक भेंट चढ़ाया करते हैं।
5 मगर धरती के याजक जो पवित्र सेवा करते हैं, वह स्वर्ग की चीज़ों का मात्र नमूना और उनकी छाया है। ठीक जैसे मूसा को उस वक्त बताया गया था जब वह उस तंबू को तैयार करने पर था जिसके बारे में परमेश्वर ने उसे यह आज्ञा दी थी: “देख, तुझे पहाड़ पर जो दिखाया गया था, उसी के नमूने पर सबकुछ बनाना।”
6 मगर अब यीशु को इससे भी श्रेष्ठ जन-सेवा के लिए ठहराया गया है। क्योंकि वह जिस करार का बिचवई बना है, वह पहले करार से भी श्रेष्ठ है, जो बेहतर वादों के आधार पर कानूनी माँगों के मुताबिक किया गया है।
7 अगर पहले करार में कोई कमी न होती, तो दूसरे को लाने की गुंजाइश न रहती,
8 इसलिए कि परमेश्वर लोगों को यह कहकर दोषी ठहराता है: “यहोवा कहता है, ‘देखो! वे दिन आ रहे हैं जब मैं इस्राएल के घराने से और यहूदा के घराने से एक नया करार करूँगा।
9 यह उस करार जैसा न होगा जो मैंने उनके बापदादों से उस वक्त किया था जब मैं उनका हाथ पकड़कर उन्हें मिस्र देश से बाहर निकाल लाया था।’ यहोवा कहता है, ‘क्योंकि वे मेरे करार पर बने न रहे, इसलिए मैंने उनकी परवाह करना छोड़ दिया।’ ”
10 “यहोवा कहता है, ‘उन दिनों के बाद मैं इस्राएल के घराने से जो करार करूँगा वह यह है: मैं अपने कानून उनके मन में डालूँगा और इन्हें उनके दिलों पर लिखूँगा। और मैं उनका परमेश्वर बनूँगा और वे मेरे लोग बनेंगे।
11 उनमें से कोई भी अपने देशवासी को और अपने भाई को यह कहकर नहीं सिखाएगा: “यहोवा को जानो!” क्योंकि उनमें छोटे से लेकर बड़े तक सबके सब मुझे जानेंगे।
12 मैं उन्हें दया दिखाते हुए उनके बुरे काम माफ करूँगा और उनके पापों को फिर कभी याद न करूँगा।’ ”
13 इस तरह उसने “नए करार” की बात कहकर पहले करार को रद्द कर दिया है। और जो रद्द कर दिया गया है और पुराना होता जा रहा है, वह अब मिट जाने पर है।