2-8 जनवरी
यशायाह 24-28
गीत 12 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा अपने लोगों की देखभाल करता है”: (10 मि.)
यश 25:4, 5—यहोवा उन सब लोगों के लिए शरणस्थान है जो उसकी सेवा करना चाहते हैं (यशायाह-1 पेज 272 पै 5)
यश 25:6—यहोवा बहुतायत में आध्यात्मिक खाना देने का अपना वादा निभा रहा है (प्र16.05 पेज 24 पै 4; यशायाह-1 पेज 273 पै 6-7)
यश 25:7, 8—जल्द ही पाप और मौत को हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा (प्र14 9/15 पेज 26 पै 15; यशायाह-1 पेज 273-274 पै 8-9)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 26:15—यहोवा ‘राष्ट्र की सरहदें चारों तरफ फैला’ रहा है, इस काम में हम अपना योगदान कैसे दे सकते हैं? (प्र15 7/15 पेज 11 पै 18)
यश 26:20—भविष्यवाणी में बताए ‘अंदरवाले कमरों’ का ताल्लुक शायद किस बात से है? (प्र13 3/15 पेज 23 पै 15-16)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 28:1-13
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। जनवरी के दौरान, अगर प्रचारकों की मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होती है जिसे सच्चाई की गहरी बातों में दिलचस्पी है, तो वे उसे क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे? ट्रैक्ट दे सकते हैं। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि जहाँ मौका मिले, वे बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो दिखाएँ।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 1
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.) अगर समय रहे, तो 15 जुलाई, 2016 की प्रहरीदुर्ग के पेज 3-6 में दिए इस लेख से कुछ अनुभव बताइए: “उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—घाना में।”
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 13 पै 1-10
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 15 और प्रार्थना