जीएँ मसीहियों की तरह
सोशल मीडिया के खतरों से बचिए
यह ज़रूरी क्यों है: सोशल मीडिया फायदेमंद होता है, लेकिन इससे नुकसान भी हो सकता है। कुछ मसीहियों ने फैसला किया है कि वे इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, पर कुछ मसीही अपने परिवार और दोस्तों से बात करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। शैतान चाहता है कि हम बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें ताकि हमारा नाम खराब हो जाए और यहोवा के साथ हमारी दोस्ती टूट जाए। यीशु की तरह बाइबल सिद्धांतों पर चलकर, हम खतरों को भाँप सकते हैं और उनसे बच सकते हैं।—लूक 4:4, 8, 12.
इन बातों से दूर रहिए:
-
सोशल मीडिया का हद-से-ज़्यादा इस्तेमाल। सोशल मीडिया पर घंटों बिताने से हमारे पास परमेश्वर के काम के लिए समय ही नहीं बचेगा
बाइबल के सिद्धांत: इफ 5:15, 16; फिल 1:10
-
गलत किस्म की चीज़ें देखना। भड़काऊ तसवीरें देखने से हम अश्लील तसवीरें या वीडियो देखने के आदी हो सकते हैं या अनैतिकता के फंदे में फँस सकते हैं। संगठन के खिलाफ बात करनेवाले लोगों की साइट या ब्लॉग पढ़ने से हमारा विश्वास कमज़ोर पड़ सकता है
-
गलत किस्म की फोटो डालना या कमेंट लिखना। दिल धोखेबाज़ होता है, इसलिए शायद हम सोशल मीडिया पर गलत किस्म की फोटो डाल दें या कमेंट लिख दें। लेकिन इससे हमारा नाम खराब हो सकता है या दूसरे ठोकर खा सकते हैं
बाइबल के सिद्धांत: रोम 14:13; इफ 4:29
सोशल मीडिया—ज़रा सँभलकर नाम का वीडियो देखिए। फिर बताइए कि आप नीचे दिए हालात में पड़ने से कैसे बच सकते हैं: