पाएँ बाइबल का खज़ाना
गलतफहमी एक, सबक अनेक
यरदन नदी के पूरब में रहनेवाले गोत्रों ने एक बड़ी और शानदार वेदी बनायी (यह 22:10)
दूसरे गोत्रों ने उन पर इलज़ाम लगाया कि उन्होंने यहोवा के साथ विश्वासघात किया है (यह 22:12, 15, 16; प्र06 4/15 पेज 5 पै 3)
जिन पर इलज़ाम लगाया गया था उन्होंने नरमी से जवाब दिया। इस तरह लोगों की जान बच गयी (यह 22:21-30; प्र08 11/15 पेज 18 पै 5)
जब हम पर झूठा इलज़ाम लगाया जाता है, तो हमें क्या करना चाहिए? जब हमें पूरी बात न पता हो, तो हमें क्या नहीं करना चाहिए और क्यों?—नीत 15:1; 18:13.