इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

माता-पिताओ, अपने बच्चों को सिखाइए कि वे कैसे परमेश्‍वर को खुश कर सकते हैं

माता-पिताओ, अपने बच्चों को सिखाइए कि वे कैसे परमेश्‍वर को खुश कर सकते हैं

यहोवा की नज़र में बच्चे और नौजवान बहुत अनमोल हैं। वह ध्यान देता है कि वे कैसे अपना विश्‍वास और उसके लिए अपना प्यार बढ़ा रहे हैं और कैसे वे उसकी सेवा करने में हार नहीं मान रहे हैं। (1शम 2:26; लूक 2:52) छोटे-छोटे बच्चे भी अच्छे-से पेश आकर यहोवा का दिल खुश कर सकते हैं। (नीत 27:11) यहोवा ने अपने संगठन के ज़रिए बच्चों के लिए किताबें-पत्रिकाएँ और वीडियो जैसी कई बढ़िया-बढ़िया चीज़ें तैयार करवायी हैं। इनकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों को यहोवा से प्यार करना और उसकी आज्ञा मानना सिखा सकते हैं।

बच्चो, अगर आप हार न मानें तो यहोवा आपसे खुश होगा  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • बीते सालों में यहोवा ने किन तरीकों से बच्चों की मदद की और उन्हें सही राह दिखायी?

  • आजकल माता-पिता किन चीज़ों की मदद से बच्चों को सिखा सकते हैं?

  • नौजवानो, यहोवा की दी किस चीज़ से आपको बहुत फायदा हुआ है और कैसे?