1-7 फरवरी
नहेमायाह 1-4
गीत 13 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“नहेमायाह को सच्ची उपासना से बहुत लगाव था”: (10 मि.)
[नहेमायाह की किताब पर एक नज़र—वीडियो दिखाइए।]
नहे 1:11–2:3—सच्ची उपासना को बढ़ावा देने से नहेमायाह ने खुशी पायी (प्रहरीदुर्ग 06 2/1 पेज 9 पैरा. 7)
नहे 4:14—यहोवा पर ध्यान लगाए रखने से नहेमायाह सच्ची उपासना का विरोध करनेवालों का सामना कर पाया (प्रहरीदुर्ग 06 2/1 पेज 10 पैरा. 2)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
नहे 1:1; 2:1—नहेमायाह 1:1 और 2:1 में बताया गया ‘बीसवाँ वर्ष’ क्या एक ही तारीख से गिना गया है? (इंसाइट-2 पेज 899-900)
नहे 4:17, 18—शहरपनाह बनाते वक्त सिर्फ एक हाथ से काम करना कैसे मुमकिन था? (प्रहरीदुर्ग 06 2/1 पेज 9 पैरा. 1)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: नहे 3:1-14 (4 मि. या उससे कम)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) चर्चा। हाज़िर लोगों को ट्रैक्ट पेश करने के दोनों प्रदर्शन और परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर पेश करने का वीडियो दिखाइए। फिर प्रदर्शनों में बतायी गयीं कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। बताइए कि प्रचारक के ऐसा क्या कहने या करने से वह व्यक्ति दोबारा मिलने के लिए राज़ी हुआ। प्रचारकों से कहिए कि वे प्रकाशन देने के दूसरे तरीके के बारे में सोचें और उसे खाली जगह में लिखें।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 45
अभी से मार्च या अप्रैल में सहयोगी पायनियर सेवा करने की योजना बनाइए: (15 मि.) चर्चा। “इस साल के स्मारक मौसम को खुशनुमा बनाइए!” लेख में से कुछ खास मुद्दों पर ध्यान दीजिए। (राज-सेवा 2/14 पेज 2) इस बात पर ज़ोर दीजिए कि हम पहले से ही सहयोगी पायनियर सेवा करने के बारे में सोचें। (नीत 21:5) ऐसे दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने पहले सहयोगी पायनियर सेवा की थी। उनसे पूछिए कि उन्होंने किन रुकावटों को पार किया और उन्हें क्या आशीषें मिलीं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: गवाही दो अध्या. 25 पैरा. 1-7, “पुरकियुस फेस्तुस—रोमी प्रशासनिक अधिकारी” और “आज के ज़माने में सच्ची उपासना की खातिर फरियाद” नाम के बक्स (30 मि.)
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 18 और प्रार्थना