जीएँ मसीहियों की तरह
अपने इलाके के सभी लोगों को स्मारक के दिन के लिए बुलाइए!
27 फरवरी से शुरू होनेवाले अभियान के दौरान हम अपने इलाके में रहनेवाले ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को स्मारक के लिए बुलाना चाहते हैं। हमें ध्यान देना चाहिए कि वहाँ आनेवालों में से किन्हें हमारे संदेश में दिलचस्पी है, ताकि हम उन्हें परमेश्वर के बारे में सिखा सकें।
क्या करें
कुछ ऐसा कहिए
“हम सभी को एक खास कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। मार्च 23 को पूरी दुनिया में लाखों लोग यीशु की मौत के दिन को याद करने के लिए इकट्ठा होंगे। इस मौके पर एक भाषण दिया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि उसकी कुरबानी से हमें हमेशा की ज़िंदगी कैसे मिल सकती है। इस परचे में बताया गया है कि हमारे इलाके में यह कार्यक्रम कब और कहाँ होगा। ज़रूर आइएगा।”
अगर वह व्यक्ति दिलचस्पी लेता है, तो . . .
-
परमेश्वर का राज क्या है? ट्रैक्ट दीजिए
इस तरह बातचीत कीजिए कि आप उससे दोबारा मिल सकें।
-
स्मारक का वीडियो दिखाइए
इस तरह बातचीत कीजिए कि आप उससे दोबारा मिल सकें।
जब आप वापस जाएँ, तो . . .
-
बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो दिखाइए
फिर ऐसी किताब या ब्रोशर दीजिए, जिससे आप उसके साथ बाइबल अध्ययन कर सकें।
-
बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब दीजिए
पेज 206-208 से उसे स्मारक के बारे में और बताइए। फिर किताब दीजिए।
-
परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर दीजिए
पेज 18, 19 से चर्चा कीजिए कि यीशु की कुरबानी के क्या मायने हैं। फिर ब्रोशर दीजिए।