बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए
अपने बाइबल विद्यार्थियों को यहोवा से दोस्ती करना सिखाइए
यहोवा चाहता है कि हम प्यार की वजह से उसकी सेवा करें। (मत 22:37, 38) अगर बाइबल विद्यार्थी यहोवा से प्यार करने लगेंगे, तो उन्हें खुद में बदलाव करने की और मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिलेगी। (1यूह 5:3) इसी प्यार की वजह से वे बपतिस्मा ले पाएँगे।
विद्यार्थियों को एहसास दिलाइए कि यहोवा उनसे प्यार करता है। कैसे? उनसे पूछिए, “इससे आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?” या “इससे कैसे पता चलता है कि यहोवा आपसे प्यार करता है?” उन्हें यह जानने में मदद दीजिए कि यहोवा उनकी मदद कैसे कर रहा है। (2इत 16:9) उन्हें बताइए कि यहोवा ने आपकी प्रार्थनाओं का जवाब कैसे दिया है। फिर उन्हें बढ़ावा दीजिए कि वे ध्यान दें कि यहोवा उनकी प्रार्थनाओं का जवाब कैसे दे रहा है। जब हम देखते हैं कि बाइबल विद्यार्थी यहोवा के प्यार को समझ रहे हैं और बदले में उससे प्यार कर रहे हैं और उसके दोस्त बनना चाहते हैं, तो हमें बहुत खुशी मिलती है।
अपने बाइबल विद्यार्थियों को यहोवा से दोस्ती करना सिखाइए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
ग्रेस के सामने कौन-सी मुश्किल आयी?
-
नीता ने ग्रेस की मदद कैसे की?
-
ग्रेस ने अपनी मुश्किल का सामना करने के लिए क्या किया?