इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

क्या आप बिना सोचे-समझे काम करते हैं?

क्या आप बिना सोचे-समझे काम करते हैं?

दाविद ने नाबाल से जो माँगा वह गलत नहीं था, लेकिन नाबाल ने दाविद और उसके आदमियों की बेइज़्ज़ती की (1शम 25:7-11; विश्‍वास की मिसाल पेज 78 पै 10-12)

दाविद गुस्से में आकर नाबाल के घराने के सभी आदमियों को मारना चाहता था (1शम 25:13, 21, 22)

अबीगैल ने दाविद को रोका। इस तरह दाविद खून का दोषी बनने से बच गया (1शम 25:25, 26, 32, 33; विश्‍वास की मिसाल पेज 80 पै 18)

खुद से पूछिए, ‘जब मैं गुस्से में होता हूँ या निराश होता हूँ, तो क्या मैं बिना सोचे-समझे काम करता हूँ? खरीदारी करते वक्‍त मुझे जो दिखता है, क्या मैं वह सब खरीद लेता हूँ या थोड़ा रुककर सोचता हूँ?’​—नीत 15:28; 22:3.