बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए
अपने बाइबल विद्यार्थियों को बुरी आदतें छोड़ना सिखाइए
जो लोग नैतिक तौर पर साफ-सुथरी ज़िंदगी जीते हैं, सिर्फ वे ही यहोवा के दोस्त बन सकते हैं। (1पत 1:14-16) जब बाइबल विद्यार्थी अपनी बुरी आदतें छोड़ते हैं, तो इससे उनकी सेहत अच्छी हो सकती है, उनके पैसे बच सकते हैं और उनके परिवार की भलाई हो सकती है।
अपने बाइबल विद्यार्थियों को समझाइए कि यहोवा ने कौन-से नैतिक स्तर ठहराए हैं, क्यों ठहराए हैं और उन्हें मानने के क्या फायदे हैं। उनकी मदद कीजिए कि वे अपनी सोच बदलें। ऐसा करने से वे खुद-ब-खुद बदलाव करने लगेंगे। (इफ 4:22-24) उन्हें यकीन दिलाइए कि यहोवा की मदद से वे अपनी सालों पुरानी आदत छोड़ सकते हैं। (फिल 4:13) उन्हें सिखाइए कि जब भी उनका गलत काम करने का मन करे, वे यहोवा से प्रार्थना करें। उन्हें बताइए कि किन-किन हालात में उन पर दोबारा गलत काम करने का दबाव आ सकता है। उन्हें बढ़ावा दीजिए कि वे ऐसे काम करें, जिससे उनका मन गलत कामों से दूर रहे। जब बाइबल विद्यार्थी यहोवा की मदद से खुद को बदलते हैं, तो हमें बहुत खुश होती है।
अपने बाइबल विद्यार्थियों को बुरी आदतें छोड़ना सिखाइए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
कैसे पता चलता है कि प्राचीनों और नीता को भरोसा था कि ग्रेस अपनी बुरी आदत छोड़ पाएगी?
-
नीता ने ग्रेस की मदद कैसे की?
-
ग्रेस ने यहोवा की मदद कैसे ली?