जीएँ मसीहियों की तरह
आप सोशल मीडिया पर किनसे दोस्ती करते हैं?
दोस्त वे होते हैं जिनके बीच गहरा लगाव होता है, क्योंकि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे का आदर करते हैं। उदाहरण के लिए, जब दाविद ने गोलियात को मार गिराया, तो उसके बाद दाविद और योनातान के बीच गहरी दोस्ती हो गयी। (1शम 18:1) दोनों में कई अच्छे गुण थे जिस वजह से वे एक-दूसरे के दोस्त बन गए। इससे पता चलता है कि किसी से दोस्ती करने के लिए उसे अच्छी तरह जानना होगा। इसमें समय और मेहनत लगती है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग एक ही बटन दबाकर ढेरों दोस्त बना सकते हैं। पर वे दोस्त, दोस्त नहीं होते। वे अपनी असली पहचान छिपाते हैं और दूसरों का दिल जीतने के लिए अच्छी-अच्छी बातें कहते हैं। इसलिए हमें सोशल मीडिया पर सोच-समझकर दोस्त बनाने चाहिए। अगर कोई आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है, जिसे आप पहचानते हैं पर अच्छी तरह नहीं जानते, तो आप उसकी रिक्वेस्ट डिलीट कर सकते हैं। यह मत सोचिए कि ऐसा करने से उसे बुरा लगेगा। सोशल मीडिया के खतरों की वजह से कई लोग उसका इस्तेमाल ही नहीं करते। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
सोशल मीडिया—ज़रा सँभलकर वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
कोई भी फोटो डालने या कुछ भी लिखने से पहले आपको कौन-सी बातें याद रखनी चाहिए?
-
आपको सोशल मीडिया पर सोच-समझकर दोस्त क्यों बनाने चाहिए?
-
आप सोशल मीडिया पर कितना वक्त बिताएँगे, यह आपको पहले से क्यों तय करना चाहिए?—इफ 5:15, 16