20-26 मार्च
यिर्मयाह 8-11
गीत 20 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा की दिखायी राह पर चलने से ही खुशी मिलती है”: (10 मि.)
यिर्म 10:2-5, 14, 15—राष्ट्रों के देवता झूठे ईश्वर हैं (इंसाइट-1 पेज 555)
यिर्म 10:6, 7, 10-13—राष्ट्रों के देवताओं से बिलकुल उलट यहोवा एकमात्र सच्चा परमेश्वर है (प्र04 10/1 पेज 11 पै 10)
यिर्म 10:21-23—अगर इंसान यहोवा की दिखायी राह पर न चले, तो वह कभी खुश नहीं होगा (प्र15 10/1 पेज 15 पै 1)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 9:24—किन बातों पर गर्व करना सही है? (प्र13 1/15 पेज 20 पै 16)
यिर्म 11:10—यिर्मयाह ने न्याय के संदेश में उत्तर के दस गोत्रवाले राज्य को शामिल क्यों किया, जबकि सामरिया का विनाश ई.पू. 740 में हो चुका था? (प्र07 4/1 पेज 9 पै 2)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 11:6-16
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) स्मारक का निमंत्रण और T-36 का दूसरा सुझाव इस्तेमाल करके इस तरह बातचीत कीजिए कि आप घर-मालिक से वापसी-भेंट कर सकें।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) दूसरे सुझाव की बात को आगे बढ़ाते हुए इस तरह बातचीत कीजिए कि आप घर-मालिक से दोबारा मिल सकें।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर की सुनिए पेज 4-5 (आप किसी भी तसवीर पर चर्चा कर सकते हैं।)—स्मारक का निमंत्रण दीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 10
“परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से कैसे अध्ययन करें”: (15 मि.) पहले पाँच मिनट के लिए लेख पर चर्चा कीजिए। फिर वीडियो पर, जिसमें दिखाया जाएगा कि ब्रोशर के पेज 8 और 9 से कैसे अध्ययन कराएँ। विद्यार्थी के हाथ में परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर है जबकि बाइबल शिक्षक के पास सुनिए और जीवित रहिए ब्रोशर है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे वीडियो देखते वक्त सुनिए और जीवित रहिए ब्रोशर की अपनी कॉपी में देखें।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 16 पै 18-22 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 48 और प्रार्थना