जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा को याद रखने में अपने परिवार की मदद कीजिए
यिर्मयाह को आनेवाले विनाश के बारे में यहूदियों को चेतावनी देनी थी। यह विनाश इसलिए आ रहा था क्योंकि वे अपने परमेश्वर यहोवा को भूल गए थे। (यिर्म 13:25) आखिर इसराएल यहोवा से इतना दूर क्यों हो गया था? क्योंकि इसराएली परिवार यहोवा से दूर हो गए थे। ज़ाहिर है, परिवार के मुखिया व्यवस्थाविवरण 6:5-7 में दिए यहोवा के निर्देश को नहीं मान रहे थे।
आज भी अगर परिवारों का परमेश्वर के साथ मज़बूत रिश्ता हो तो मंडलियाँ भी मज़बूत बनी रहेंगी। परिवार के मुखिया यहोवा को याद रखने में अपने परिवार की मदद कर सकते हैं। कैसे? परिवार की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हर हफ्ते पारिवारिक उपासना करके। (भज 22:27) ‘ये आज्ञाएँ तेरे दिल में बनी रहें’—परिवार के इंटरव्यू वीडियो देखने के बाद इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
कुछ परिवार पारिवारिक उपासना से जुड़ी आम मुश्किलों का कैसे सामना कर पाए हैं?
-
नियमित तौर पर पारिवारिक उपासना करने के क्या फायदे होते हैं?
-
पारिवारिक उपासना को लेकर मेरे सामने क्या मुश्किलें आती हैं और मैं उन्हें कैसे पार करूँगा?