परमेश्वर जैसे गुण बढ़ाइए
एक अच्छा इंसान बनिए
खुशी की राह—संतुष्टि और उदारता
कई लोग कहते हैं कि पैसा है तो सबकुछ है, जिसके पास पैसा है वही सुखी है। पर क्या धन-दौलत से सच्ची खुशी मिल सकती है? हकीकत क्या है?
उदार बनिए और खुशी पाइए
किसी की मदद करने से हमें और दूसरों को भी फायदा होता है। इससे आपसी सहयोग और दोस्ती बढ़ती है। आप लोगों की मदद खुशी-खुशी कैसे कर सकते हैं?
पवित्र शास्त्र एहसानमंदी के बारे में क्या कहता है?
इस गुण के बहुत-से फायदे हैं। इससे आपको कैसे मदद मिल सकती है और आप यह गुण खुद में कैसे बढ़ा सकते हैं?
कोमल स्वभाव रखना बुद्धिमानी है
जब कोई आपके साथ रुखाई से पेश आता है तो शांत रहना आसान नहीं होता। फिर भी बाइबल मसीहियों को बढ़ावा देती है कि वे कोमल स्वभाव पैदा करें। ऐसा करने में क्या बात मदद कर सकती है?
खुशी की राह—माफी
गुस्सा और कड़वाहट मन का चैन छीन लेते हैं और सेहत के लिए ठीक नहीं है।
दूसरों के साथ मधुर रिश्ता बनाइए
भेदभाव—प्यार कीजिए
एक-दूसरे से प्यार करने से हम भेदभाव मिटा सकते हैं। इस लेख में प्यार ज़ाहिर करने के कुछ तरीके बताए गए हैं।
खुशी की राह—प्यार
दूसरों से प्यार करना और उनसे प्यार पाना खुशी के लिए बहुत ज़रूरी है।
घर में शांति कैसे बनाए रखें
जब घर में झगड़े होते हैं, तब पवित्र शास्त्र की सलाह मानने से क्या घर में शांति हो सकती है? जानिए कि जिन लोगों ने इस सलाह को माना, उनका क्या कहना है।
दिल खोलकर माफ कीजिए
क्या दूसरों को माफ करने का यह मतलब है कि हम उनके गलत कामों को सही ठहराएँ या उन्होंने हमें जो ठेस पहुँचायी है, उसे कम आँकें?
अपने गुस्से पर काबू कैसे पाएँ?
गुस्से से बेकाबू हो जाना, आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है और न ही उसे दिल में रखना अच्छा होता है। अगर आपका जीवन-साथी आपको बहुत गुस्सा दिलाए, तो आप क्या कर सकते हैं?