इस जानकारी को छोड़ दें

क्या दुष्ट स्वर्गदूत होते हैं?

क्या दुष्ट स्वर्गदूत होते हैं?

शास्त्र से जवाब

 जी हाँ। दुष्ट स्वर्गदूत उन स्वर्गदूतों को कहा गया है, जिन्होंने “पाप किया था” और परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत की थी। (2 पतरस 2:4) सबसे पहले जिस स्वर्गदूत ने परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत की, वह है शैतान इबलीस। बाइबल में उसे ‘दुष्ट स्वर्गदूतों का राजा’ कहा गया है।—मत्ती 12:24, 26.

नूह के ज़माने में परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत

 बाइबल में बताया गया है कि नूह के दिनों में आए जलप्रलय से पहले कुछ स्वर्गदूतों ने बगावत की, यानी परमेश्‍वर की मरज़ी के खिलाफ काम किया। शास्त्र में लिखा है, “सच्चे परमेश्‍वर के बेटे धरती की औरतों पर ध्यान देने लगे कि वे कितनी खूबसूरत हैं। इसलिए उन्हें जो-जो अच्छी लगीं उन सबको अपनी पत्नी बना लिया।” (उत्पत्ति 6:2) इन दुष्ट स्वर्गदूतों ने स्वर्ग की “वह जगह छोड़ दी जहाँ उन्हें रहना था” और इंसानों का रूप धारण करके धरती पर आ गए, ताकि औरतों के साथ संबंध रखें।—यहूदा 6.

 जब जलप्रलय आया, तब इन दुष्ट स्वर्गदूतों ने इंसानी शरीर त्याग दिया और स्वर्ग लौट गए। लेकिन परमेश्‍वर ने उन्हें अपने परिवार से बेदखल कर दिया। परमेश्‍वर ने उन्हें जो सज़ा दी, उस वजह से वे अब कभी इंसानों का रूप धारण नहीं कर सकते।—इफिसियों 6:11, 12.