क्या परमेश्वर त्रिएक है?
शास्त्र से जवाब
कई मसीही समुदाय सिखाते हैं कि परमेश्वर त्रिएक है। लेकिन इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका में लिखा है, “नए नियम में कहीं भी न तो शब्द त्रिएक आता है, न ही इससे संबंधित कोई शिक्षा दी गयी है। . . . इस शिक्षा की शुरूआत सदियों बाद धीरे-धीरे और कई विवादों के बाद हुई।”
दरअसल बाइबल में परमेश्वर के बारे में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि वह त्रिएक का एक हिस्सा है। बाइबल की कुछ आयतों पर ध्यान दीजिए:
“हमारा परमेश्वर यहोवा एक ही यहोवा है।”—व्यवस्थाविवरण 6:4.
“सिर्फ तू जिसका नाम यहोवा है, सारी धरती के ऊपर परम-प्रधान है।”—भजन 83:18.
“हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए ज़रूरी है कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्वर को और यीशु मसीह को जिसे तूने भेजा है, जानें।”—यूहन्ना 17:3.
“असल में हमारे लिए एक ही परमेश्वर है।”—1 कुरिंथियों 8:6.
ज़्यादातर मसीही समुदाय क्यों कहते हैं कि परमेश्वर त्रिएक है?